बिलासपुर(निप्र)। जोनल स्टेशन से चुचुहियापारा जाने वाले मार्ग के बीच पेंट्रीकार ठेकेदारों ने ग्रिल तोड़कर प्लेटफार्म नंबर एक से पांच तक जाने का अवैध गेट बना दिया है। जहां से ठेकेदार आसानी से ट्रेनों में खाने-पीने का समान पहुंचा देते हैं। वहीं, बेटिकट यात्री और अवैध वेंडरों के लिए यह सबसे सुरक्षित रास्ता बन गया है। ऑटो चालक भी इसे गेट नंबर पांच बता
↧